🇮🇳 आपका स्वागत है “न्यायालय की पाठशाला” में — एक ऐसा शैक्षणिक मंच जहाँ हम भारतीय विधि प्रणाली को गहराई से और सरल भाषा में समझते हैं। मैं हूँ एडवोकेट करण निकुंभ, एक विधिक शिक्षक एवं अधिवक्ता, और इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य है — लोगों को भारतीय न्याय व्यवस्था, उनके कानूनी अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी देकर शिक्षित और सशक्त बनाना। इस चैनल पर आपको मिलेगा — 📚 भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) पर पूर्ण लेक्चर सीरीज़ ⚖️ सिविल, क्रिमिनल और संवैधानिक कानूनों पर गहन चर्चा 📝 केस लॉ, बेयर एक्ट और नवीनतम कानूनी परिवर्तनों का विश्लेषण 🎯 लॉ स्टूडेंट्स, न्यायिक सेवा अभ्यर्थियों, वकीलों और आम नागरिकों के लिए उपयोगी ज्ञान हमारा मिशन है कि कानून को केवल पढ़ाया न जाए, बल्कि हर व्यक्ति उसे समझे, अपनाए और अपने जीवन में लागू कर सके। 📌 यह चैनल न्यायिक शिक्षा का एक सशक्त प्रयास है — ताकि न्याय केवल किताबों में न रह जाए, बल्कि समाज के हर व्यक्ति तक पहुँचे।